सिर में फोड़ा - फुंसी और उसका आसान उपाय
सर में फोड़ा होने का कारण:-
सर की त्वचा का तेलिये होना|सर की त्वचा का गन्दा होना|सर में ज्यादा गंदे तेल का प्रयोग करना|सर में dandruff का ज्यादा होना|शरीर में गर्मी ज्यादा होना|
सिर में फुंशी होने का घरेलू इलाज:-
फोड़े और फुंशी का आपके सिर में बहुत प्रकोप है तो आज मै आपको एक ऐसा घरेलू इलाज बताने जा रहा हु जिससे आपको बहुत ही फायदा होगा| तो आओ कुछ घरेलू इलाज के बारे में जानते है|
जायफल के प्रयोग से सिर में होने वाले फोड़े फुंशी का इलाज:- जायफल को लेकर उसको पीस ले|अब इसमें दूध मिला कर अपने पुरे सिर में लगाये| आपके सिर के जिस भाग में ज्यादा फोड़े और फुंसी है उस भाग में ज्यादा से ज्यादा लेप लगाये| ऐसा करने से आपके सिर में होने वाली खुजली एक दाम से ठीक हो जाएगी|
लहसुन के प्रयोग से सिर में होने वाली खुजली का इलाज:- एक लह्सुन को लेकर उसे मसल लें। अब इसे मुंहासे वाले क्षेत्र में कुछ देर तक मसाज करे। यह सिर के फोड़े को खत्म करने में सहायता करेगा। इसका प्रयोग दर्द को कम करने में भी किया जा सकता है।
चाय के पेड़ का तेल:- चाय के पेड़ के तेल को अपने सर रोजाना लगाये इससे आपके सिर में होने वाली खुजली से राहत मिलेगी और ये तेल फोड़े और फुंसी को एक दम से ठीक कर देगी|
नीम के प्रयोग से सिर में होने वाले फोड़े और फुंसी का इलाज:- जैसा की आप जानते है की नीम एक ऐसा आयुर्वेदिक पेड़ है जिसके प्रोग से कई प्रकार के रोग ठीक हो सकते है| आज हम जानते है की नीम के प्रोयोग से सिर में होने वाले फुंसी का इलाज कैसे करे| इसके लिए सबसे मुठ्ठी भर नीम की पत्ती को लेकर 20 -30 मिनट तक पानी में उबाल ले|पत्तियों को पानी से निकल कर पीस कर लेप बना ले|अब इसे अपने पुरे सिर में लगा ले और जिस क्षेत्र में ज्यादा फुंसी है वह पर ज्यादा लेप लगाय|इस लेप को 30 मिनट तक रख कर पानी से धो ले|इससे आपको निश्चित ही फायदा होगा|
गुलाब जल के प्रयोग से सिर में फोड़े फुंशी का घरेलू इलाज:- सिर में गुलाब जल लगाने से आप के सिर में होने वाला दर्द कम हो जाता है और ये आपको बहुत ही राहत पहुचायेगा|
लेवेंडर तेल के प्रयोग से सिर में होने वाली खुजली का इलाज:- लेवेंडर तेल के प्रयोग से आप आपने सिर में होने वाली खुजली से छुटकारा पा सकते है|
निम्बू के प्रयोग से सिर में होने वाली खुजली का इलाज:- यदि आप के सर में बहुत खुजली होती है तो आपको अपने सर में निम्बू लगाने चाहिए|निम्बू लगाने के लिए आपको पहले प्रयाप्त पानी ले कर उसमे निम्बू का रस डाल दे| अब इसे हलके से मसाज की तरह से अपने बरो की जड़ो में लगा ले| थोड़ी देर बाद अपने बालो की जड़ो को पानी से धो ले|ऐसा करने से बालो की गंदगी दूर हो जाएगी|
सेब के सिरके के प्रयोग से सिर में होने वाली खुजली का इलाज:- सेब के सिरके से सिर में होने वाली खुजली से तुरंत आराम हो जायेगा| सबसे पहले सेब के सिरके को पानी में मिला ले| अब इस इसको अपने बालो में हलके हलके मसाज की तरह लगाये और थोड़ी देर बाद पानी से धो ले| ऐसा करने करने से सिर में होने वाली खुजली से तुरंत आराम होता है|
बादाम के तेल के प्रयोग से सिर में होने वाली खुजली का इलाज:- रोज रात को सोने से पहले अपने बालो में बादाम से तेल से मसाज करे| ऐसा करने से सिर में होने वाली खुजली से तुरंत आराम मिलता है|
नारियल तेल और कपूर से सिर में होने वाली खुजली का इलाज:- नारियल के तेल में कपूर की थोड़ी मात्रा मिला कर अपने सिर की त्वचा में लगाये| ऐसा करने से सिर की फोड़ा और फुंसी ठीक हो जाएगी|
ऊपर दिए हुए इलाज एक घरेलू इलाज है जिसके प्रयोग से आपको अपने सिर में होने वाली खुजली से एक दम से छुटकारा मिल जायेगा| क्युकी ये उपाय एक दम आयुर्वेदिक है इसी लिए आपके बालो को कोई भी नुकसान भी नही होगा|तो आप इसके प्रयोग से अपने सिर में होने वाली खुजली से छुटकारा पा सकते है|

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें